भारत के पूर्वोत्तर राज्यों सहित 11 राज्यों में सोमवार तड़के आए भूकंप में अब तक 5 लोग मारे गए हैं। हलांकि मौत का आंकड़ा बड़ सकता है। दूसरी और इस भूकंप से भारी नुकसान हुआ है। भूकंप का केंद्र भारत-म्यांमार सीमा पर मणिपुर के तेमग्लांग जिले में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 रही। अब तक 5 बार झटके महसूस किए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र इंफाल से करीब 33 किलोमीटर दूर जमीन के 17 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह असम में हैं और एनडीआरएफ की 12 टीमें मणिपुर भेज दी गई है। दूसरी और नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि वे असम और उसके आसपास के क्षेत्रों में आए भूकंप के हालात पर उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से फोन पर बात करके पूरी स्थिति का जायजा लिया है।
भूंकप का सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों पर पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और असम में भूकंप के झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए। भूकंप का असर झारखंड, बिहार और उत्तर तक महसूस किया गया।